Chhattisgarh

Mar 21 2024, 14:44

प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पाने पर मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा-

रायपुर- लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पाने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का बड़ा बुरा हाल है, कोई लड़ने को तैयार नहीं है. कल से प्रथम चरण के लिए नॉमिनेशन शुरू हो गया है. बस्तर में प्रथम चरण में चुनाव होना है, लेकिन कांग्रेस अभी तक प्रत्याशी घोषणा नहीं कर पाई है.

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का प्रचार करने बस्तर के दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि लोग कांग्रेस छोड़-छोड़ कर जा रहे हैं. वहीं राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरोध पर कहा कि आप देख रहे हैं कि किस तरह से उसका विरोध हो रहा है. मंच पर उनके कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं.

बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान के आंकलन के आदेश पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमने सभी कलेक्टर को बरसात-ओला गिरने से चना, गेहूं, सब्जी, भाजी समेत अन्य फसल को हुई क्षति का सर्वे कर सबको मुआवजा देने का निर्देश दिया है. किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. छत्तीसगढ़ की सरकार किसान हितैषी सरकार है. जो किसानों का नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई सरकार करेगी.

कांग्रेस शासनकाल में जमकर हुआ जमीन घोटाला

इनकम टैक्स विभाग द्वारा जमीन को लेकर अमरजीत भगत को लिखे खत पर कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जमकर जमीन घोटाला हुआ. अमरजीत भगत प्रभारी मंत्री थे, तब कोरवा परिवार की 25 एकड़ जमीन अपने बेटे के नाम से रजिस्ट्री करा ली थी. उस वक्त हमने सांसद गोमती साय के अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवार को राज्यपाल से मिलाया भी था. उन्होंने अपनी आपबीती बताई थी. उसके बाद अमरजीत भगत को जमीन लौटना पड़ा था, और भी जमीन घोटाले हैं. सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा है.

 सुकमा में दो जगह करेंगे आमसभा

इसके साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने बस्तर दौरे को लेकर कहा कि कल से हमारा चुनाव प्रचार अभियान शुरू हुआ है. बस्तर लोकसभा में मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया. कल दंतेवाड़ा में विधानसभा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. नारायणपुर में एक आम सभा हुई. आज सुकमा जा रहे हैं, वहां दो जगह आमसभा होगी.

Chhattisgarh

Mar 21 2024, 14:00

नक्सलियों की सुगबुगाहट के बाद पुलिस अलर्ट, जशपुर बटालियन और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन

जशपुर- जिले में नक्सलियों की सुगबुगाहट के बाद पुलिसिंग सतर्क हो गई है. आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जशपुर और झारखंड राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र से लगे 14 ग्रामों में नक्सल सदिग्ध पर अंकुश लगाने एसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में सघन सर्चिंग अभियान चालाया गया. इस अभियान में जशपुर जिले के बटालियन और झारखंड पुलिस ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया.

दरअसल जे.जे.एम.पी. के एरिया कमांडर सरगना टुनेश लकड़ा उर्फ रवि सहित अन्य साथियों को जिले के थाना नारायणपुर और कुनकुरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. इसके पश्चात् नक्सली फिर जिले में पैर न पसार सकें, इसके लिये पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह नेतृत्व में जशपुर-झारखंड क्षेत्र के सीमावर्ती अत्यंत संवेदनशील और दुर्गम क्षेत्र के गांव मनोरा, कांटाबेल, बिच्छीटोली, खरसोता, डड़गांव, खोख्सोबेंजोरा, कुल्हाडीपा, मधवा, लुखी, केराकोना, हाड़ीकोना, दौनापाठ, गोरियाटोली, करमकोना सहित कई ग्रामों में सर्चिंग अभियान चलाया गया. साथ ही एरिया डोमीनेशन की कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस बल ने संवेदनशील और अत्यंत संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. वहीं दोनों राज्यों के स्थाई वारंटियों की सूची एक-दूसरे से आदान-प्रदान कर अधिक से अधिक वारंटियों के विरूद्ध कार्रवाई में आवश्यक सहयोग करने की बात कही गई.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर जिले में नक्सली वारदात पिछले 5 वर्ष से नहीं हुआ है. किन्तु बस्तर में नक्सलियों पर पड़ने वाले पुलिस के दबाव से नक्सली नये इलाके में अपना पैर जमाना चाहते हैं.ऐसे में जशपुर जिले में फिर से नक्सली पैर न जमा सके इसके लिए जशपुर पुलिस काफी सतर्क है. इस तरह के सर्चिंग ऑपरेशन और एरिया डामिनेशन की कार्रवाई झारखंड पुलिस के साथ मिलकर लगातार की जा रही है.

Chhattisgarh

Mar 21 2024, 13:35

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कला केन्द्र पहुंचकर प्रशिक्षुओं व पालकों से लिया फीडबैक, कैलीग्राफी, वैदिक शिक्षा, फैशन डिजाइनिंग, बेकरी, भाषा

रायपुर-  कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह कला केन्द्र पहुंचकर अपने बच्चों को विभिन्न विधाओं से प्रशिक्षण दिलाने पहुंचे पालकों से बात की। उन्होंने कहा कि कला केन्द्र का संचालन प्रतिभा संपन्न व अपनी कला को निखारने की इच्छा रखने वाले हर आयु वर्ग के लोगों के लिए किया जा रहा है। नृत्य, संगीत, आर्ट एंड क्राफ्ट, गायन के साथ ही अपनी आवाज़ पर गाने की रिकॉर्डिंग के लिए बने स्टूडियो का कला प्रेमी उत्साह के साथ उपयोग कर रहे है। 10 मार्च से अबतक एक हजार से भी अधिक कला प्रेमियों ने प्रशिक्षण हेतु कला केन्द्र आकर संपर्क किया है।

जी.ई. रोड पर स्थित नालंदा परिसर के समीप बने इस कला केन्द्र में अपनी अभिरूचि के अनुरूप सैकड़ों की तादाद में बच्चें युवा एवं महिलाएं पहुंच रहें हैं। कलेक्टर डॉ. सिंह आज इन्हीं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें कला साधकों से मिलें और उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में उनसे फीडबैक लिया। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा भी साथ थे। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें बच्चों के साथ उनके पालक भी कला केन्द्र में उपस्थित थे, जिनसे कलेक्टर ने विस्तार से बात की। पालकों ने सुझाव दिया कि कैलीग्राफी, वैदिक शिक्षा, फैशन डिजाइनिंग, बेकरी, भाषा ज्ञान जैसे शॉर्ट टर्म प्रशिक्षण की भी व्यवस्था होने से बच्चों को प्रशिक्षण के लिए लेकर आने वाले महिलाओं को अपने समय के बेहतर सदुपयोग का अवसर मिलेगा और इससे न केवल वर्तमान पीढ़ी, बल्कि तीन पीढ़ियों का जुड़ाव कला परिसर से होगा। कलेक्टर ने महिलाओं के सुझाव को गंभीरता से सुना एवं ठोस पहल हेतु आश्वस्त किया।

उन्होंने निरीक्षण भ्रमण के दौरान इस परिसर की नियमित निगरानी हेतु पूरे परिसर में पर्याप्त रोशनी, सीसीटीवी कैमरे, पेयजल हेतु आर.ओ. मशीन व साथ आए परिजनों के लिए बैठक की अतिरिक्त व्यवस्था हेतु भी निर्देशित किया है। उन्होंने 01 अप्रैल से प्रशिक्षुओं एवं साथ आने वाले परिजनों के लिए पहचान पत्र जारी करने के लिए भी कहा है। यहां बने मुक्ताकाशी मंच पर सांस्कृतिक आयोजनों के जरिए सभी आयु वर्ग में मंच का भय दूर कर आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुति देने हेतु प्रेरित करने का सुझाव भी उन्होंने प्रशिक्षकों को दिया है। यह कला परिसर अब सप्ताहांत हर शनिवार व रविवार खुले रहेंगे एवं प्रत्येक मंगलवार यहां अवकाश होगा। पालकों व प्रशिक्षुओं ने कला परिसर के माध्यम से अभिरूचि अनुरूप विधा से जुड़ने का अवसर प्रदान करने जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद भी कहा।

Chhattisgarh

Mar 21 2024, 13:10

भाजपा अध्यक्ष किरण देव ने विकसित भारत संकल्प एलईडी रथ को दिखाई हरी झंडी, कहा – यह प्रचार का नहीं, विश्वास का रथ

रायपुर- भाजपा प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष किरण देव एवं लोकसभा चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक शिवरतन शर्मा ने बुधवार शाम भाजपा मुख्यालय में विकसित भारत संकल्प एलईडी रथ की विधि विधान से पूजा-अर्चना कर रवाना किया. एलईडी रथ के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने आज 22 एलईडी वाहनों को पूजा के बाद रवाना किया. इससे पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरवरी में ही इस अभियान के तहत 11 वाहनों को रवाना कर दिया था. आज इस अभियान का विस्तार करते हुए भाजपा ने प्रचार अभियान को और तेज कर दिया है.

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा, भारतीय जनता पार्टी के सभी 11 प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं. जनता के बीच हैं. भारतीय जनता पार्टी इस बार छत्तीसगढ़ की जनता के आशीर्वाद से 11 की 11 लोकसभा सीट जीतने जा रही हैं और देश में हम मोदी जी के नेतृत्व में 400 पार जा रहे हैं. तीसरी बार भाजपा का सरकार बनाना तय है. उन्होंने कहा, देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी कार्यकर्ता चुनाव में जुटे हुए हैं. भाजपा का एलईडी प्रचार वाहन प्रदेश के कोने कोने तक नरेंद्र मोदी का और विष्णुदेव साय का संदेश लेकर जनता के बीच पहुंचेगा. इस अभियान के माध्यम से सभी लोकसभा के शक्ति केंद्र तक गांव गांव तक जन जन तक भाजपा का प्रचार वाहन पहुंचेगा और केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचेगी.

उन्हाेंने कहा, सभी वाहनों में हमने सुझाव पेटी की व्यवस्था की है, जिसके माध्यम से जनता सुझाव दे सकती है. जनता का सुझाव आवश्यक है और हमारा नारा भी है, सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सब का विश्वास और हमने देश की जनता और प्रदेश की जनता का विश्वास जीता है.

भाजपा लोकसभा चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा, सभी 11 की 11 सीटों पर हमारा प्रचार अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है. इसके तहत आज पुनः22 एलईडी वाहनों को उतारा गया है. इसके साथ ही प्रचार के हर एक मध्यम से भाजपा जनजन तक पहुंच रही है. प्रत्येक बूथ में लक्ष्य निर्धारित कर भाजपा का एक एक कार्यकर्ता विजय संकल्प के साथ जुट चुका है. भाजपा सभी 11 की 11 लोकसभा सीटो पर भारी मतों से विजयी होने जा रही है.

इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा, प्रदेश कार्यालय मंत्री नरेशचंद्र गुप्ता, सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, एलईडी वाहन प्रचार अभियान के संयोजक संजुनारायण सिंह ठाकुर, सहसंयोजक अमित मैशेरी, प्रदेश प्रवक्ता उमेश घोरमोड़े, अमरजीत सिंह छाबड़ा, सोशल मीडिया प्रभारी मिथुल कोठारी, आईटी सेल प्रभारी सुनील पिल्लई सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Chhattisgarh

Mar 21 2024, 13:09

सीएम साय ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा – भाजपा में एक सामान्य कार्यकर्ता तक बन सकता है प्रधानमंत्री

दंतेवाड़ा/रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दंतेवाड़ा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ख्याति आज विश्वभर में है. सारा विश्व उन्हें आज अपना नेता माना रहा है. विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में हमें विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल का कार्यकर्ता होने का भी सौभाग्य हमें प्राप्त है. आज मोदीजी के नेतृत्व में देश का जैसा चारों तरफ विकास हुआ है, जिस तरह मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के सभी सपनों को साकार किया है, पार्टी के मनीषियों द्वारा लिए गए हर संकल्प की सिद्धि की है, वह अपने आप में गौरव का भाव हममें भरता है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि अयोध्या जी में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर बनना, रामलला की अलौकिक प्राण प्रतिष्ठा, जम्मू-कश्मीर से 370 समाप्त होना समेत पार्टी ने उन सभी कार्यों को पूरा कर लिया है, जिसके नारे लगाते हुए हम सभी आज यहां तक पहुँचे हैं। हमारे पास आज भाजपा कार्यकर्ता के रूप में गर्व करने के सैकड़ों कारण हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि मोदी की गारंटी पर ही आप सभी ने छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक बहुमत से और ऐतिहासिक सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनायी है। हम सबके लिए यह संतोष का विषय है कि हमने मात्र तीन महीने के कार्यकाल में लगभग सभी बड़ी गारंटियों को पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की खुशहाली और समृद्धि की गारंटियां दी थीं, आप लोगों ने उनकी गारंटी पर भरोसा किया था। आपने यह भी देखा है कि हमने केवल तीन महीनों के भीतर उनमें से अधिकांश गारंटियों को पूरा कर दिया है, इसीलिए तो कहते हैं मोदी की गारंटी याने गारंटी पूरा होने की गारंटी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि मोदी ने माताओं और बहनों को गारंटी दी थी कि हमारी सरकार बनने पर उन्हें हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक सहायता देंगे। इस गारंटी को पूरा करते हुए प्रदेश में महतारी वंदन योजना शुरू कर दी गई है। 70 लाख से ज्यादा माताओं-बहनों के बैंक खातों में पहली किश्त की राशि 655 करोड़ रुपए पहुंचा दी गई है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि मोदी ने किसानों को दो साल का बकाया धान बोनस देने की गारंटी दी थी। सुशासन दिवस पर राज्य के 12 लाख से अधिक किसानों को 3716 करोड़ रुपए का बकाया धान बोनस वितरित कर दिया गया। गारंटी के अनुरूप इस साल हम लोगों ने 3100 रुपए क्विंटल के भाव से और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी की। इस साल प्रदेश में 145 लाख टन धान की रिकॉर्ड खरीदी हुई है। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों को धान खरीदी के समर्थन मूल्य की राशि 32 हजार करोड़ रुपए का भुगतान तत्काल कर दिया गया। इसके बाद कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत 13 हजार 320 करोड़ रुपए की अंतर की राशि का भुगतान भी कर दिया गया। इससे राज्य के 24 लाख 75 हजार किसानों को लाभ हुआ है। कुल करीब 45 हजार करोड़ रूपये किसानों के खाते में गए हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गारंटी दी थी कि हमारी सरकार तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर को 4000 रुपय मानक बोरा से बढ़ाकर 5 हजार 500 रुपया मानक बोरा कर देगी। इसकी घोषणा भी कोंडागांव में कर दी है। तेंदूपत्ता संग्रहण दर में बढ़ोतरी से 12 लाख 50 हजार संग्राहक परिवारों को सीधा लाभ पहुंचेगा। संग्रहण दर में बढ़ोतरी से संग्राहक भाई-बहनों को 240 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य फोकस बस्तर और सरगुजा संभाग पर है। ये दोनों संभाग आदिवासी बहुल संभाग हैं। इन दोनों संभाग के लिए अलग से हमने मोदी की गारंटी का घोषणा पत्र निकाला था। इन दोनों संभागों में असीम संभावना होते हुए भी विकास नहीं हो पाया। वन, उर्वरा भूमि, नदी-नालों और खनिज संपदा से भरपूर होने के बाद भी इन संभागों के निवासियों का जीवन संवर नहीं पाया। विधानसभा चुनाव में बस्तर के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को दिल खोलकर अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया था। आप लोगों के आशीर्वाद से ही आज प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनी है, और बस्तर के विकास का रास्ता फिर से खुल गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत गांवों में आंगनवाड़ी सामुदायिक भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक शाला का निर्माण किया जाएगा। किसानों को सिंचाई के लिए बोरवेल सहित सिंचाई पंप दिए जाएंगे। गांवों हैंडपंप, सोलर पंप की स्थापना की जाएगी। हर गांव में खेल का मैदान बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि श्री अटल ने आदिवासी बहुलता के कारण ही छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। श्री अटल ने आदिवासियों के विकास के लिए अलग मंत्रालय बनाया। मोदी की सरकार ने सबसे अधिक ध्यान आदिवासियों पर दिया है। उसके बाद लगातार क्षेत्र में विकास हुए। चाहे हम पीडीएस की बात करें या पहुंचविहीन क्षत्रों को सड़क से जोड़ने की, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि समाज के अंतिम छोर तक पहुचाने की, भाजपा की सरकार ने विकास को अंतिम छोर तक पहुंचाया। नमक, चरण पादुका तक की व्यवस्था की। दंतेवाडा का एजुकेशन हब देशभर में चर्चित रहा। इसके उलट कांग्रेस लगातार साठन से अधिक वर्षों तक बस्तर समेत आदिवासी क्षेत्रों का शोषण करने का कार्य किया। पिछली सरकारों में भी कांग्रेस लगातार आदिवासियों के खिलाफ रही.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि मोदी ने विश्व की सबसे बड़ी आयुष्मान योजना की शुरुआत बीजापुर के जांगला गाँव से की। ऐसे जनजाति समूंह जो केवल टाइपिंग की गलती के कारण अनुसूचित जनजाति की मान्यता से वंचित थे, उन्हें मोदीजी ने अजजा की मान्यता दी। मोदीजी ने हमारी आदिवासी बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया। आज मैं मुख्यमंत्री के रूप में आपके बीच हूँ। भाजपा में एक सामान्य कार्यकर्ता प्रधानमंत्री तक बन सकता है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है। आप लोगों के आशीर्वाद से मोदी जी फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और आगे भी यहां डबल इंजन की सरकार रहेगी। आप लोग जितना ज्यादा से ज्यादा वोट देंगे दोनों इंजनों को उतनी ही ताकत मिलेगी। हम भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारी नीति है।

मेरी आप सभी से अनुरोध है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा वोटों से विजयी बनाएं। परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने में हम सभी जी-जान से जुट जाएँ। निश्चित ही मोदी के कार्यों के प्रति जनता में अपार उत्साह और समर्थन है। लेकिन हमें अति आत्मविश्वास में नहीं आना है। सावधानी पूर्वक, मनोयोग के साथ अपनी बातें जनता तक पहुँचानी है और भाजपा के 370 सीट से अधिक सीट के आह्वान में, उस यज्ञ में हमारी बस्तर की सीट का योगदान भी सुनिश्चित करना है।

 डबल इंजन की सरकार करेगी बस्तर का विकास : किरण देव 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा की भाजपा की डबल इंजन की सरकार बस्तर का विकास करेगी। कांग्रेस के लोगों ने केवल बस्तर के लोगो का शोषण करने का काम किया है। भाजपा की राज्य और केंद्र की सरकारें मिलकर बस्तर के लोगो जीवन में बेहतरी के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करेगी। पूरे देश में सभी लोगो प्रधानमंत्री मोदी को प्रचंड बहुमत से लाने संकल्पित है, बस्तर भी उसमें अपनी भूमिका निभाएगा।

 कांग्रेस को बस्तर सहित कई लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी नहीं मिल रहे – केदार कश्यप 

वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को आज बस्तर सहित कई लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी डूबती हुई नैया है जिस पर कोई सवार नहीं होना चाहता और इस नैया से सब लोग दूर भाग रहे हैं। क्योंकि लोग नहीं चाहते की डूबती हुई नैया में डूब कर अपना अस्तित्व खत्म करें। भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में पदयात्रा करने आए थे पद यात्रा करने आए थे कि पद के लिए यात्रा करने आए थे। यह तो छत्तीसगढ़ की जनता ज्यादा अच्छे से जानती है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी के पास लोकसभा का प्रत्याशी नहीं है तो लोकसभा प्रत्याशी के लिए प्रियंका वाड्रा, राहुल गांधी, सोनिया गांधी को छत्तीसगढ से चुनाव लड़ाए। छत्तीसगढ़ वालों ने भी स्वच्छ भारत के तहत यह तय कर लिया है कि हम अपने छत्तीसगढ़ से पूरा कचरा साफ करेंगे और साथ की सफाई को बहुत अच्छे तरीके से करेंगे।

 बस्तर का विकास भाजपा की प्राथमिकता: ओपी चौधरी 

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि बस्तर का विकास बीजेपी की प्राथमिकता में रहा है बस्तर में हमेशा भाजपा ने विकास की नई योजनाएं लाने का काम किया है आगे भी भाजपा बस्तर के लोगों के लिए शिक्षा ,स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बड़े कदम उठाएगी बस्तर की जनता का आशीर्वाद सदैव भाजपा को मिलता रहा है इस बार भी बस्तर मोदी जी को वोट देने का निश्चय कर चुका है। इस दौरान प्रत्याशी महेश कश्यप, जिलाध्यक्ष एवं विधायक चैतराम अटामी, ओजस्वी मंडावी, सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।

Chhattisgarh

Mar 21 2024, 13:08

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव ने दिया इस्तीफा, PCC चीफ दीपक बैज को लिखा पत्र

जांजगीर-चांपा- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को इस संबंध में एक पत्र लिखा है.

पत्र में रवि पाण्डेय ने कहा कि मैं विगत 30 वर्षों से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, युवक कांग्रेस और मुख्य संगठन के माध्यम से हर परिस्थिति में पार्टी को अपनी सेवा दिया. विशेषकर पार्टी की 2022 में डिजिटल सदस्यता अभियान में जांजगीर-चांपा जिले में 43 हजार सदस्य बनाकर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा और 2018 में शक्ति प्रोजेक्ट सदस्यता अभियान में जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार से अधिक सदस्य बनाकर प्रदेश में दूसरा स्थान पर रहा.

उन्होंने आगे कहा, लेकिन विगत कुछ महीनों से खासकर विधानसभा चुनाव के समय और उसके बाद पार्टी के कई निर्णयों से मैं असहमत हूं. अंतर्मन की असहमति के कारण मैं कांग्रेस पार्टी में कार्य करने में असमर्थ हूं. इसलिए अपने वर्तमान पद के साथ साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.

Chhattisgarh

Mar 21 2024, 11:51

बृजमोहन अग्रवाल ने ली रायपुर लोकसभा केंद्रीय कार्यालय में भाजपा पार्षदों और छाया पार्षदों की बैठक

रायपुर- भारतीय जनता पार्टी रायपुर लोकसभा केंद्रीय कार्यालय में रायपुर नगर निगम के भाजपा पार्षदों और छाया पार्षदों की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के रायपुर लोकसभा प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा के चुनावी समर में उतरने से पहले हमें हर मोर्चे पर मजबूती के साथ तैयार रहना हैं।

उन्होंने कहा सर्वप्रथम मतदाता सूची के सुधार की प्रक्रिया में सभी पार्षदों और छाया पार्षदों को लगना है। किसी प्रकार की भी त्रुटि को सुधार कर चुनाव के दिन मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक पहुंचने के लिए प्रेरित करना है। किसी भी प्रकार की फर्जी वोटिंग से बचने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार रहना आवश्यक है, जिससे हम स्वस्थ चुनाव में अपनी सहभागिता निभा सकें। आप सभी के कंधों पर इस महत्वपूर्ण कार्य का दायित्व है ।

उन्होंने आगे कहा की चुनाव को लेकर जनता के बीच उत्साह का वातावरण हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार जनहित के अनगिनत कार्य कर रही है और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से भारत का प्रत्येक नागरिक लाभान्वित हो रहा हैं। शायद ही ऐसा कोई परिवार हो जो भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित ना हुआ हो। माताएं, बहनें और किसान सहित अन्य वर्ग सीधे लाभान्वित हो रहे हैं।

बृजमोहन ने कहा कि कमल फूल छाप लोगों की जुबान में होना चाहिए। लोकसभा की 400 सीटों के लक्ष्य पर हमारे शीर्ष नेतृत्व का ध्यान केंद्रित हैं। ऐसे में हमे भी अपनी लोकसभा प्रचंड मतों से जीतकर कीर्तिमान रचना है। सभी को एकजुटता के साथ कमल के निशान को ऐतिहासिक जीत दिलाना है।

मैं आप सभी कार्यकर्ताओं के बीच यह बात पुरे विश्वास के साथ कह सकता हूं की अपने राजनीतिक जीवन में मेरे लिए पार्टी ही सर्वोपरि रही है। बृजमोहन ने बृजमोहन के लिए नही कमल निशान के लिए ही जनता से मत मांगा है, मेरे लिए और हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए पार्टी प्रमुख है।

उन्होंने उपस्थित जनों से कहा कि आप सभी छोटे व्यापारी जैसे ठेले, खुमचे, किराना दुकान से सीधा संपर्क कर भाजपा के पक्ष में अपना मत रखें और मतदान करवाने हेतु सहयोग का आग्रह करें। साथ ही मंदिरों, धार्मिक लोगों और सामाजिक प्रमुखों से सहित हमारे दिनचर्या से जुड़े लोगों के समक्ष भी बात रखे। हम सभी को अथक परिश्रम करने की आवश्यकता है।

बृजमोहन अग्रवाल ने सभी पार्षदों की उपस्थिति में अबकी बार 400 पार लिखित टी शर्ट लोकार्पित किया। जिसे रायपुर लोकसभा के कार्यकर्ताओं को वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आप सभी को वार्ड स्तर पर कार्ययोजना बनाकर कार्य करना है जिससे हर कार्य सूक्ष्मता से अंतिम इकाई तक आसानी से पहुंचे और एक बेहतर सामंजस्य स्थापित किया जा सके। लोकसभा केंद्रीय कार्यालय में आहूत इस बैठक में आज रायपुर लोकसभा से सांसद सुनील सोनी, ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने भी संबोधित किया सांसद सुनील सोनी ने कहा की रायपुर लोकसभा की जीत इतनी ऐतिहासिक हो की कभी ना टूटने वाला कीर्तिमान स्थापित किया जा सके और इसके लिए हमको अपने आपको पूरी तरह झोंकना पड़ेगा दिन रात हमे इस तरह को मेहनत करनी है जैसे स्वयं ही प्रत्याशी हैं ।

विधायक मोतीलाल साहू ने कहा की कांग्रेस चुनावी मैदान में कहीं नहीं है परंतु फिर भी हमे अपनी तरफ से पूरी मेहनत करनी है और इस चुनाव को भी पूरी गंभीरता के साथ लड़ना है रायपुर ग्रामीण से हमे अपने ही रिकॉर्ड से आगे जाना है और एक नया मील का पत्थर स्थापित करना है ।

रायपुर लोकसभा केंद्रीय चुनाव कार्यालय में आहूत बैठक में रायपुर की चारों विधानसभाओं से सैकड़ों पदाधिकारी और पार्षदों का दल उपस्थित रहा आज की बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, केदार गुप्ता, पाणिग्रही, नलिनेश ठोकने, पूर्व विधायक नंदकुमार साहू, अशोक पाण्डेय, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, चन्नी वर्मा, जिला महामंत्री भाजपा रमेश ठाकुर, सत्यम दुवा, उपाध्यक्ष ललित जयसिंग, अकबर अली, हरीश ठाकुर, मनीषा चंद्राकर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, मनोज वर्मा, विनोद अग्रवाल, मृत्युंजय दुबे, राहुल राव सहित रायपुर नगर निगम और बिरगांव निगम के सभी पार्षद और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh

Mar 21 2024, 11:12

कांग्रेस की खुद अपनी कोई गारंटी नहीं रही, वो जनता को गारंटी दे रही हैं,झूठ परोसना कांग्रेस की फितरत,देश में एक ही गारंटी चलती हैं और वो है मोदी

रायपुर- लोकसभा चुनाव के लिए 

कांग्रेस पार्टी ने देश के लोगों के लिए पांच न्याय गारंटी दी हैं इसे महज चुनावी सब्जबाग दिखाना करार देते हुए भाजपा विधायक द्वय मोतीलाल साहू एवं पुरंदर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की देश में अपनी कोई साख नहीं बची हैं अब वो देश की जनता को 5 न्याय की गारंटी दे रही हैं ये महज़ चुनावी सब्जबाग दिखाने के अलावा कुछ भी नहीं है। झूठ परोसना कांग्रेस की फितरत में ही हैं। देश में सिर्फ एक ही गारंटी चलती हैं और वो है मोदी जी की गारंटी। इनकी गारंटी के आगे सभी की गारंटी कहीं भी नहीं टिकतीं हैं। अपने अस्तित्व की तलाश में भटक रही कांग्रेस पार्टी को देश की जनता से इस तरह के झूठे वादे नहीं करना चाहिए…? 50 वर्षों तक देश में राज करने वाली कांग्रेस पार्टी सिर्फ गांधी परिवार की सेवा , सत्कार में लगी रही।

जनता के दुःख – तकलीफों से इनका कोई सरोकार नहीं रहा….? सत्ता सुख भोगते – भोगते कांग्रेसी शायद यह भूल गए कि लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन हैं कभी लोकसभा में चार सौ सीटें जीतने वाली कांग्रेस आज दहाई के आंकड़े तक सिमट कर रह गई है। देश ने दस साल यूपीए सरकार के शासन को भी देखा है जब सारे फैसले दस जनपथ से पूछकर लिए जाते थे। भाजपा विधायक द्वय मोतीलाल साहू एवं पुरंदर मिश्रा ने कहा कि भ्रष्टाचार और घोटालों में इनके सारे बड़े नेता लिप्त रहे। आखिर किस मुंह से कांग्रेस देश की जनता ‌के पास वोट मांगने जाएगी। क्योंकि कांग्रेस के पास न कोई नीति है और न ही विकास कार्य करने की नियत ….?

वर्ष 2014 का वो स्वर्णिम काल आया जब एक गरीब मां का बेटा नरेन्द्र मोदी भारत देश का प्रधान सेवक बना और देश आज सफलता की ऊंचाईयों को छू रहा हैं यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ही नितियों का ही असर है कि आज हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं और बहुत जल्द तीसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे और भारत देश विश्व गुरु बनेगा। क्योंकि देश की जनता यह अच्छी तरह से जानती है कि मोदी जो कहते हैं उसे जरूर पूरा करते हैं। आज जब कांग्रेस पार्टी अपने अस्तित्व को तलाश रही हैं और जब मोदी और भारतीय जनता पार्टी का अकेले मुकाबला नहीं ‌कर पायी तो सारे भ्रष्टाचारियों को ‌अपने साथ लेकर इंडी ( घमंडिया) गठबंधन बना लिया। सारे विरोधी एक हो गए और इनके गठबंधन में ही कुर्सी को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। अभी चुनाव की तिथियां घोषित हो चुकी है बहुत से राज्यों में तो कांग्रेस ने अपने आधे ही उम्मीदवारों की घोषणा की हैं। दरअसल कांग्रेस का अपने ही सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे को लेकर तनातनी चल रही हैं।

Chhattisgarh

Mar 21 2024, 11:10

बस्तर में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में CM साय ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस शासनकाल में केंद्रीय योजनाओं का ग्रामीणों को नहीं मिला

नारायणपुर- जिले के बेनूर गांव में भाजपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वनमंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित अन्य पदाधिकारी ने शिरकत की. इससे कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते सीएम साय समेत तमाम बीजेपी नेताओं के दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की और तीसरी बार मोदी की सरकार बनाने की अपील की है.

बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेनूर गांव की पावन भूमि पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. बस्तर लोकसभा के लिए महेश कश्यप को प्रत्याशी बनाया गया है. नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनना है तो बस्तर क्षेत्र से महेश कश्यप के लिए आशीर्वाद मांगने आए हैं. 10 साल से प्रधानमंत्री विकास कार्य कर रहे हैं. सबका साथ सबका विकास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पूरी हुई है.

आगे उन्होंने कहा, पिछले 5 साल कांग्रेस शासनकाल में केंद्रीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा था, लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही प्रदेश की जनता को मोदी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया है. 13 हजार 320 करोड़ रुपए की अंतर राशि किसानों को प्रदान किया गया. सरकारी ख़र्च पर रामलाल के दर्शन कराए जा रहे हैं. तेंदुपत्ता संग्राहकों का चरण पादुका मिलना शुरू हो जाएगा. लोगों की सभी आवश्यकता पर काम करेंगे. दिल्ली में अगर फिर से मोदी की सरकार बनाना है तो बस्तर लोकसभा से महेश कश्यप को अपना समर्थन देंकर कमल का फूल खिलाएं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आने वाले समय मे भाजपा की सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करेगी. इससे दूरस्थ अंचल में बैठे अंतिम व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके.

वहीं वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा, विष्णुदेव सरकार ने किसानों को धान बोनस, 3100 रुपए क्विंटल धान का दिया. महतारी वंदन योजना अंतर्गत महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रदान किए. मोदी की गारंटी में कई वादे 3 माह में पूरे किए हैं. इसके साथ ही केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को बस्तर सहित कई क्षेत्र में प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. लोग कांग्रेस पार्टी से दूर भाग रहे हैं. कांग्रेस पूरी तरह डूब चुकी है, इसलिए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बस्तर प्रत्याशी महेश कश्यप को अपना समर्थन देकर सांसद बनाते हुए दिल्ली भेजें.

इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 3 महीने के भीतर जो वचन दिए थे, उसको पूरा किया है. 917 रुपए की धान की अंतर राशि विष्णुदेव साय ने तत्काल पूरा किया. इसके साथ ही भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले 18 लाख गरीब परिवारों को आवास प्रदान किए. भारतीय जनता पार्टी जो कहती वो करती है.

वहीं लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप ने कहा कि छोटे से गांव और सामान्य किसान होने के बावजूद केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे राष्ट्रीय पार्टी प्रत्याशी बनाया है. इसलिए 19 अप्रैल को अपना समर्थन देकर मोदी की सरकार बनाएं.

Chhattisgarh

Mar 21 2024, 11:09

बस्तर सीट पर पूर्व मंत्री लखमा के बेटे और PCC चीफ की दावेदारी से फंस गया पेंच ! दोनों के मुलाकात के बाद कयासों का बाजार गर्म

रायपुर- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 6 सीटों पर अपने कैंडिडेट का ऐलान किया है. अब तक 5 सीटों पर नाम फाइनल नहीं किया जा सका है. इस बीच जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा अपने बेटे हरीश लखमा के लिए बस्तर लोकसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे हैं. वहीं इस सीट पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी दावेदारी ठोकी है. अब इन सबके बीच दोनों नेताओं ने मुलाकात की है. मुलाकात के बाद अब सियासी गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि, दोनों में से कोई एक नेता मान गया है. हालांकि दोनों ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है.

बता दें कि कवासी लखमा पीसीसी चीफ से मिलने उनके घर पहुंचे थे. सियासी गिलयारों में चर्चा है कि कवासी लखमा चाहते हैं कि बस्तर से उनके बेटे को सांसद का टिकट मिल जाए. इसके लिए लखमा ने AICC में अपने बेटे की दावेदारी पेश की है और इसी सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में जीतकर आए दीपक बैज ने भी अपनी दावेदारी पेश की है.

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस को दोनों नेताओं के बीच आगामी लोकसभा चुनाव के रणनीतियों पर चर्चा की है. मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने कहा, इस बार हम सब और अधिक मजबूत से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और न्याय की गारंटी को जन-जन तक पहुंचाने में अवश्य सफल होंगे.